The Patiala House Court on Tuesday issued a death warrant for all the four criminals in Nirbhaya Case. According to the verdict, all the convicts Akshay, Pawan, Mukesh and Vinay will be hanged at 7 am on January 22. The convicts have two weeks to appeal against the death warrant in the High Court.
पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया के चारों गुनहगारों का डेथ वारंट जारी कर दिया है। फैसले के अनुसार 22 जनवरी को सुबह सात बजे सभी दोषियों अक्षय, पवन, मुकेश और विनय को फांसी दी जाएगी। दोषियों के पास डेथ वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने के लिए दो हफ्ते का वक्त है।
#NirbhayaCase #NirbhayaMurderCase #NirbhayaJustice